उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से संक्रमित मरीज की एंबुलेंस में मौत, शव और एंबुलेंस छोड़कर ड्राइवर भागा - कानपुर की खबर

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक कोविड-19 संक्रमित मरीज की एंबुलेंस में मौत हो गई. एंबुलेंस का ड्राइवर शव और एंबुलेंस के छोड़कर भाग गया. हालांकि बाद में पुलिस के आने के बाद ड्राइवर भी लौट आया.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Apr 16, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 5:45 PM IST

कानपुर: जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई. सबसे दुखद बात ये है कि मरीज को कहीं इलाज ही नहीं मिल पाया. जिले के जुही थानक्षेत्र के बारादेवी चौराहे के पास रहने वाले 56 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. संक्रमित मरीज के लिए परिजनों ने एंबुलेंस बुलाई थी. मरीज की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव देखकर शहर के कई सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों ने भर्ती करने से किया मना कर दिया था. संक्रमित मरीज को घर वापस लाते समय ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद एम्बुलेंस चालक बीच सड़क पर एंबुलेंस और इसमें शव छोड़कर फरार हो गया. साथ में दूसरी गाड़ी पर चल रहे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने तक ड्राइवर भी लौट आया. ड्राइवर उसी स्थान पर दूर छिपा हुआ था.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना की मार: श्मशान घाट पर शवों की भरमार, चबूतरे पर अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने आने के बाद परिजनों और ड्राइवर से पूछताछ की. इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Last Updated : Apr 16, 2021, 5:45 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details