उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: मदरसे के 8 छात्रों में कोरोना की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या हुई 20 - उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मदरसे में आठ छात्रों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं अब कानपुर में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 20 पहुंच गई है.

coronavirus latest updates
मदरसे के 8 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 15, 2020, 1:52 PM IST

कानपुर:कोरोना वायरस का कहर देशभर में बढ़ता जा रहा है. वहीं अब कानपुर में भी कोरोना सक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. दरअसल, एक मदरसे के आठ छात्रों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद कानपुर में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 20 पहुंच गई है. इनमें से एक युवक ने दम तोड़ दिया है, जबकि एक बुजुर्ग ठीक होकर घर जा चुका है.

कानपुर में संक्रमितों की संख्या हुई 20.

हैरानी की बात यह है कि 20 में से 19 मामले जमात और उनके संपर्क में आए लोगों के हैं, जो मदरसा छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी छात्र मछरिया स्थित शेख हिदायतुल्लाह मदरसा में रहकर पढ़ाई करते थे. जमातियों से संपर्क में आने के बाद यहां रह रहे 17 छात्रों को क्वारंटाइन किया गया था. इनमें से आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 705 पहुंचा आंकड़ा

कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला ने बताया कि 43 संदिग्धों के नमूने की जांच में 8 में संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह सभी आठों कानपुर के हैं और 35 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं मृतक युवक के कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद निजी अस्पताल को सील करने की प्रक्रिया चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details