उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: कोरोना को जड़ से खत्म करने की ली शपथ, अभियान का आगाज

कोरोना को खत्म करने के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मंडलायुक्त राजशेखर ने शहरवासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हम लोग कोरोना से आधी जंग जीत चुके हैं, लेकिन अभी आधी लड़ाई लड़नी बाकी है. हम सब मिलकर लड़ेंगे और कोरोना को जड़ से उखाड़ फेकेंगे.

etv bharat
कोरोना को मात देने की शपथ.

By

Published : Oct 17, 2020, 3:23 PM IST

कानपुर: जनपद में जिला प्रशासन ने अगले एक महीने के लिए कोरोना को मात देने को लेकर अभियान का आगाज कर दिया है. महीने भर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरह से कार्यक्रम किए जाएंगे. इसके लिए कानपुर विकास प्राधिकरण सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मंडलायुक्त, केडीए उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. सभी लोगों ने इस महामारी से लड़ने की शपथ भी ली.

बैठक में यह बताया गया कि बीते कुछ दिनों में कानपुर शहर ने कोरोना को मात दी है. इसके लिए मंडलायुक्त राजशेखर ने शहरवासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अभी हम लोग कोरोना से आधी जंग जीत चुके हैं. हालांकि, अभी इतना खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस वायरस की वैक्सीन नहीं बनी है. जब तक इसकी वैक्सीन नहीं बनती है तो ठीक इसी तरह सभी लोग कोरोना वायरस नियमों का पालन करें और दूसरों को भी करवाएं. क्योंकि इस महामारी का इलाज केवल जागरूकता ही है.

कानपुर महानगर में जिला प्रशासन की मेहनत रंग लाई है. महानगर में अब कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है. इसके साथ ही अब मृत्यु दर में भी कमी आई है. जहां एक तरफ महानगर में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे थे, वहीं सबसे बड़ी समस्या इससे होने वाली मौतों की बनी हुई थी.

वहीं जिला प्रशासन और आला अधिकारियों के अथक प्रयास के बाद अब कानपुर महानगर में कोरोना के मामलों में कमी आई है. अब मामले घटने लगे हैं और मौतों में भी कमी आई है. अब जिला प्रशासन ने कोरोना केस में और कमी लाने और कोरोना को हराने के लिए एक अनोखे आयोजन का शुभारंभ किया है. इसके तहत महीने भर अभियान चलाकर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. तरह-तरह के आयोजन किए जाएंगे, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details