उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों को मैसेज के जरिये मिलेगी सूचना - जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सैंपल जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर संक्रमित व्यक्ति को मैसेज के जरिए सूचित किया जाएगा. मैसेज में उसे एक लिंक दिया जाएगा, जिसमें संक्रमित सेल्फ आइसोलेशन या अस्पताल की सुविधा लेने के विषय में जानकारी देगा.

kanpur news
कोरोना संक्रमितों को मिलेगी मैसेज से सूचना.

By

Published : Aug 2, 2020, 10:14 AM IST

कानपुर: जिले में कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट पर संक्रमित व्यक्ति को अब मैसेज के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. इतना ही नहीं, उन्हें रिपोर्ट आने के बाद क्या करना है, इसकी भी जानकारी उस मैसेज को लिंक करने पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन फार्म भरना होगा. संबंधित फार्म के जरिए बताना होगा कि उन्हें होम आइसोलेशन में रहना है या फिर अस्पताल में भर्ती होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका नाम icpms kanpur.in है.

जानकारी देते जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी.

पोर्टल में फार्म भरते ही 24 घंटों में पूर्ण रूप से कार्य करने लगेगा. होम आइसोलेशन में रहने वाले समस्त कोविड संक्रमितों से उनकी स्थिति के बारे में भी जानकारी ली जाएगी. उसके बावजूद यदि किसी भी होम आइसोलेशन में संक्रमित की तबियत खराब लग रही है तो वह सेंटर कंट्रोल रूम नम्बर 18001805159 पर तत्काल कॉल करके मदद प्राप्त कर सकता है.

एक बैठक के बाद कानपुर के मंडलायुक्त डॉ. सुधीर एम बोबडे़ ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने निर्देशित करते हुए बताया कि पॉजिटिव आने वाले संक्रमितों की सूची आरआरटी टीम के पास पहुंचेगी, जो कानपुर के थानावार कार्य करेंगी. उन्होंने कहा कि समस्त पॉजिटिव को होम आईसोलेशन में रहने से पहले ऑफ लाइन फार्म भरने में होने वाली असुविधा के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने पोर्टल लॉन्च किया है, जिसमें कोविड पॉजिटिव आने वाले संक्रमितों को तत्काल मैसेज भेजा जायेगा. संक्रमितों के मोबाइल में लिंक खोलते ही फार्म उपलब्ध हो जाएगा, जिसे सही जानकारी के साथ भरना होगा. फार्म में उसके द्वारा ली जाने वाली फैसिलिटी के विषय में अंकित करना होगा कि उसे होम आइसोलेशन में रहना है या फिर हॉस्पिटल सुविधा लेनी है. यदि संक्रमित व्यक्ति फॉर्म भरने में असमर्थ होगा, तो कंट्रोल रूम से कॉल करके उसका फॉर्म भरवाया जाएगा.

इस संबंध में जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि अभी प्राइवेट लैब सैंपल ले रहे हैं. वह संबंधित व्यक्ति का आधार कार्ड, उससे संबंधित किसी अन्य व्यक्ति या उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर अवश्य लें. गलत पता या मोबाइल नम्बर देने वाले संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details