हैलट से दिल्ली रवाना हुईं कोरोना संक्रमित केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति - hallett hospital kanpur
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. तबीयत बिगड़ने पर वह कानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई जहां उनका आरटीपीसीआर पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री देर रात अपने निजी वाहन से दिल्ली के रवाना हो गईं.
कानपुरः जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति निजी वाहन से दिल्ली एम्स रवाना हो गईं. उनके साथ दिल्ली जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज डॉक्टर की टीम और एएलएस एम्बुलेंस भी भेजी गई.
हालत बिगड़ने पर आईसीयू में किया भर्ती
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को शुक्रवार रात में आकर यहां पर भर्ती हुई थी. रात 3 बजे उनकी रिपोर्ट आरटीपीसीआर पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने दिल्ली जाने की बात की. जिसके लिए एंबुलेंस मंगाई गई, लेकिन वह अपने निजी वाहन से ही दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. प्राचार्य ने बताया कि रात को एम्स के डॉक्टरों ने उनसे मंत्री के डायग्नोस और रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली. मंत्री को देर रात तबीयत बिगड़ने पर हैलट के इमरजेंसी के आईसीयू में भर्ती कराया गया.
सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
साध्वी निरंजन 4 दिन पहले दिल्ली से अपने आश्रम लौटी थी. शुक्रवार को सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द के साथ भारीपन की शिकायत होने पर उन्हें कानपुर कार्डियोलॉजी लाया गया जहां जांच में कोई दिक्कत नहीं थी. जिसके बाद सीएमओ उनको एलएलआर हॉस्पिटल के इमरजेंसी लेकर पहुंचे यहां देर रात में कोरोना की पुष्टि हुई थी. वहीं रात में उनका ऑक्सीजन लेवल 96 था.