कानपुरः रेडजोन बाबूपुरवा में एनएलसी चौकी के पास रहने वाली एक गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद इस इलाके में कोरोना संक्रमण का चेन बनने की आशंका है. इस वजह से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पूरे मोहल्ले के लोग बेचैन हैं. महिला के परिवार में पति और सास-ससुर के साथ जिस मकान में रहती है उसमें पांच अन्य परिवार भी किराये पर रहते हैं. इन पांच परिवारों के 22 सदस्यों में भी महिला के संपर्क में आने के कारण कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका है.
निजी अस्पताल में भी दहशत का माहौल
बाबूपुरवा इलाके में शनिवार को एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इस महिला के संपर्क में 27 से ज्यादा लोग आये थे. इसके साथ ही महिला गर्भवती होने के नाते साकेत नगर के निजी अस्पताल में रुटीन चेकअप के लिए जाती थी. ऐसे में अस्पताल में भी दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग परिवार के चारों सदस्यों को क्वारंटीन करने के साथ ही संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गया है.