उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बाबूपुरवा में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला से संक्रमण फैलने की आशंका, पूरा इलाका सील - बाबूपुरवा इलाका सील

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला के संपर्क में आये 27 से ज्यादा लोगों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है. जिसकी वजह से पूरे मोहल्ले के लोगों में दहशत है. वहीं पुलिस ने पूरे बाबूपुरवा इलाके को सील कर दिया है.

बाबूपुरवा सील
बाबूपुरवा सील

By

Published : May 4, 2020, 1:02 AM IST

कानपुरः रेडजोन बाबूपुरवा में एनएलसी चौकी के पास रहने वाली एक गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद इस इलाके में कोरोना संक्रमण का चेन बनने की आशंका है. इस वजह से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पूरे मोहल्ले के लोग बेचैन हैं. महिला के परिवार में पति और सास-ससुर के साथ जिस मकान में रहती है उसमें पांच अन्य परिवार भी किराये पर रहते हैं. इन पांच परिवारों के 22 सदस्यों में भी महिला के संपर्क में आने के कारण कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका है.


निजी अस्पताल में भी दहशत का माहौल
बाबूपुरवा इलाके में शनिवार को एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इस महिला के संपर्क में 27 से ज्यादा लोग आये थे. इसके साथ ही महिला गर्भवती होने के नाते साकेत नगर के निजी अस्पताल में रुटीन चेकअप के लिए जाती थी. ऐसे में अस्पताल में भी दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग परिवार के चारों सदस्यों को क्वारंटीन करने के साथ ही संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गया है.


महिला का पति है ड्राइवर
महिला के पति के पास चार-पांच गाड़ियां हैं, जिन्हें वह किराये पर चलवाता है और खुद भी ड्राइवर का काम करता है. महिला की कहीं बाहर जाने की ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं मिली है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि पति ही बाहर किसी के संपर्क में आया होगा और संक्रमण ले आया होगा. परिवार के अन्य लोगों की जांच कराई जा रही है. महिला के संक्रमित होने के बाद किरायेदारों में दहशत का माहौल है.

बाबूपुरवा में कोरोना के 23 मामले
रेडजोन बाबूपुरवा क्षेत्र में अब तक कोरोना के कुल 23 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे पहले सुफ्फा मस्जिद और मुंशीपुरवा में ठहरे 16 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद बेगमपुरवा की एक महिला संक्रमित पाई गई. उसके संपर्क में आई बेटी, बहन, दो भाइयों और पड़ोसी में भी संक्रमण पहुंचा. इसके बाद बेगमपुरवा वार्ड की पार्षद के पति में भी कोरोना की पुष्टि हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details