कानपुरः महानगर में कोरोनावायरस ने एक बार फिर से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को जिले में 94 नए मामले सामने आए और एक संक्रमित की मौत हो गई. इसके बाद महानगर में आला अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल रहे हैं कि किस प्रकार से इस संक्रमण को रोका जाए. जिला प्रशासन ने बैठक कर मामलों को रोकने के लिए डॉक्टरों और आला अधिकारियों के साथ बैठक की और संक्रमण को रोकने के लिए तैयारी की.
फिर बढ़ने लगे मामले
बीते 15 दिनों से मामलों में गिरावट आई थी. रोज 20-25 ही मामले सामने आ रहे थे. वहीं अब फिर मामलों में तेजी हुई है, जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है. शुक्रवार को कानपुर महानगर में 94 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 28275 पहुंच गया है. आज हुई मौत के बाद महानगर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 737 पहुंच गया.