उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: नौकरानी का मासूम को पीटने का मामला, जानिए क्या कहते हैं मनोचिकित्सक - नौकरानी ने की बच्चे की पिटाई

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नौकरानी के द्वारा एक मासूम को बर्बरता पूर्वक पीटने का मामला सामने आया है. इसके बाद अब नौकरी कर रहे अभिभावकों में अपने बच्चे को लेकर डर पैदा हो गया है, जो नौकर या नौकरानी के सहारे अपने बच्चे को छोड़ कर जाते हैं. ईटीवी भारत ने मनोचिकित्सक डॉ. आराधना से बातचीत की और इन्हीं सवालों का जवाब जानने की कोशिश की.

psychologist dr aradhana
मनोवैज्ञानिक डॉक्टर आराधना.

By

Published : Sep 2, 2020, 11:01 PM IST

कानपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बच्चे के साथ नौकरानी की बर्बरता से पिटाई का मामला सामने आने के बाद एक ओर जहां माता -पिता असमंजस में हैं कि कैसे नौकरी करें तो वहीं दूसरी ओर अपने जिगर के टुकड़े की चिंता भी सताती है. कैसे दोनों कामों में तालमेल बिठाया जाए, इस संवेदनशील और गंभीर मुद्दे पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की मनोचिकित्सक डॉ. अनुराधा ने, जो खुद एक मां के साथ वर्किंग लेडी भी हैं, जो अपने बच्चों को मेड के सहारे छोड़ कर जाती भी हैं.

मनोचिकित्सक से संवाददाता ने की खास बातचीत.

ईटीवी भारत से बातचीत में डॉ. अनुराधा ने बताया कि अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसमें नौकरानी मासूम बच्चों के साथ बर्बरता करती है. मनोवैज्ञानिक पहलू से अगर इस घटनाक्रम को देखा जाए तो ऐसे मासूम बच्चों की साइकोलॉजी पर बहुत बुरा असर पड़ता है. एक तो वह दब्बू होने लगते हैं. इतना ही नहीं, उनको डर भी सताने लगता है और उनका मानसिक और शारीरिक विकास भी प्रभावित होता है, जिससे बच्चों की मनोदशा पर खासा बुरा असर देखने को मिलता है. ऐसे में परिजनों को नौकरानी रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन के साथ साइकोलॉजिकल टेस्ट करने की जरूरत है.

डॉ. अनुराधा ने बताया कि परिजनों को अपने बच्चे को सर्विलांस कर उसकी सुरक्षा पर बराबर नजर बनाए रखना भी बहुत जरूरी है, जिसके लिए सीसीटीवी कभी अहम साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें:कानपुर: मासूम को बेरहमी से पीटती थी नौकरानी, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

गौरतलब रहे कि कानपुर के कल्याणपुर के एक अपार्टमेंट में सरकारी नौकरी में कार्यरत सौरभ और उनकी पत्नी सोनिया ने बच्चे की देखभाल के लिए रेनू नाम की मेड रखी थी, जिसने दोनों के घर से जाते ही जिद्द कर रहे 3 साल के मासूम की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया था, जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details