कानपुर: जिले के शास्त्री चौक चौराहे के पास केस्को विभाग की लापरवाही के चलते एक संविदा कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया. अस्पताल में भर्ती केस्को कर्मचारी की स्थिति अभी गंभीर है. करंट लगने के बाद केस्को कार्यालय के अंदर तैनात कर्मचारियों में डर का माहौल है.
कानपुर: केस्को की लापरवाही के चलते संविदा कर्मचारी को लगा करंट - करंट लगने से युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक संविदा कर्मचारी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. घायल कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना में केस्को विभाग की लापरवाही ही बताई जा रही है.
मामला कानपुर जिले के शात्री चौक चौराहे का है. महादेव नगर निवासी प्रकाश दबौली केस्को कार्यालय में संविदा कर्मचारी के तौर पर काम करता है. शनिवार को प्रकाश अपने अन्य साथियों के साथ भरत चौराहे गया था. वहां उसे खम्भे में चढ़कर मुख्य लाइन को सही करना था. लाइन को सही करते वक्त फिटर यानी करंट की लाइन को बंद करना होता है, लेकिन सूचना के बाद भी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने फिटर को बंद नहीं किया.
फिटर बंद नहीं होने से प्रकाश हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों की मदद से प्रकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथी कर्मचारियों ने यह सूचना प्रकाश के परिजनों को दी. परिजनों की सूचना पर गोविंद नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है.