उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Girl Fell In Manhole: सिपाही ने बच्ची को दी नई जिंदगी, ऐसे मैनहोल से बाहर निकाला - girl fell into manhole in Kanpur

कानपुर में मंदिर में दर्शन करने के बाद एक बच्ची मैनहोल में गिर गई. मौके पर मौजूद सिपाही ने बच्ची को मैनहोल से बाहर निकाला. बच्ची के पिता ने सिपाही को धन्यवाद दिया.

सिपाही ने गड्डे से बाहर निकाला
सिपाही ने गड्डे से बाहर निकाला

By

Published : Feb 11, 2023, 7:47 PM IST

सिपाही ने गड्डे से बाहर निकाला

कानपुर:अक्सर हमने पुलिस की बर्बरता के किस्से सुने हैं. लेकिन शनिवार को जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने के मिला. यहां एक सिपाही ने ढाई साल की बच्ची की जान बचाकर उसे नया जीवन दिया. शहर के पनकी मंदिर में दर्शन करने आई बच्ची का हाथ पिता से छूट गया और वो खुले पड़े नाले के मैनहोल में गिर गई.

गिरने के बाद बच्ची चीखने लगी तभी पास में ड्यूटी पर मौजूद सिपाही अनिल कुमार ने दौड़कर पहुंचे. इसके बाद अनिल ने मेनहोल के अदंर घुसकर बच्ची को बाहर निकालकर पिता के सुपुर्द किया. बच्ची को सकुशल मैनहोल से बाहर देख पिता भावुक हो गए और सिपाही अनिल को धन्यवाद दिया. इस पूरे वाक्ये को देख आसपास मौजूद लोगों ने सिपाही को धन्यवाद दिया. बच्ची के पिता अनिल ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करते है और नानकारी में रहते है. कानपुर में वह अपने परिवार के साथ पनकी मंदिर में दर्शन करने आए थे. मंदिर से बाहर आने के दौरान बच्ची का हाथ छूट गया और वह पास में बने मेनहोल में गिर गई. पनकी चौकी में तैनात सिपाही अनिल ने बच्ची की जान बचा ली.

वहीं, दूसरी तरफ कानपुर के आला पुलिस अधिकारियों ने भी सिपाही अनिल की तारीफ की है. कानपुर पुलिस की तरफ से सिपाही के सराहनीय कार्य को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है. जहां सभी लोग सिपाही की तारीफ कर रहे हैं. सिपाही द्वारा बच्ची की जान बचाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नगर निगम से सवाल करना शुरू कर दिया. लोगों ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही से खुले पड़े नाले और मैनहोल के कारण ऐसे हादसे होते हैं. इस जानलेवा समस्या पर अधिकारियों और कर्मचारियों का ध्यान नहीं जाता है. आज अगर सिपाही अनिल मौके पर नहीं होता तो एक मासूम की जान जा सकती थी.

यह भी पढ़ें:जौनपुर में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही, कक्षा एक की छात्रा को स्कूल में बंद करके चले गए घर, सुनें बच्ची का दर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details