कानपुर:अक्सर हमने पुलिस की बर्बरता के किस्से सुने हैं. लेकिन शनिवार को जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने के मिला. यहां एक सिपाही ने ढाई साल की बच्ची की जान बचाकर उसे नया जीवन दिया. शहर के पनकी मंदिर में दर्शन करने आई बच्ची का हाथ पिता से छूट गया और वो खुले पड़े नाले के मैनहोल में गिर गई.
गिरने के बाद बच्ची चीखने लगी तभी पास में ड्यूटी पर मौजूद सिपाही अनिल कुमार ने दौड़कर पहुंचे. इसके बाद अनिल ने मेनहोल के अदंर घुसकर बच्ची को बाहर निकालकर पिता के सुपुर्द किया. बच्ची को सकुशल मैनहोल से बाहर देख पिता भावुक हो गए और सिपाही अनिल को धन्यवाद दिया. इस पूरे वाक्ये को देख आसपास मौजूद लोगों ने सिपाही को धन्यवाद दिया. बच्ची के पिता अनिल ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करते है और नानकारी में रहते है. कानपुर में वह अपने परिवार के साथ पनकी मंदिर में दर्शन करने आए थे. मंदिर से बाहर आने के दौरान बच्ची का हाथ छूट गया और वह पास में बने मेनहोल में गिर गई. पनकी चौकी में तैनात सिपाही अनिल ने बच्ची की जान बचा ली.