कानपुर: जिले में यूपी पुलिस के एक सिपाही ने न्यूज ग्रुप में पोर्न वीडियो डाल दिया. इसकी जानकारी होते ही ग्रुप के सदस्यों के बीच हलचल शुरू हो गई. कानून का पाठ पढ़ाने वाली यूपी पुलिस के इस अय्याश सिपाही को यह करतूत भारी पड़ गई. ग्रुप के सदस्यों ने इस मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियो को दी. प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
घाटमपुर तहसील में संजीव सिंह नाम से एक शख्स चौकी में सिपाही के पद पर तैनात है. संजीव ने सोमवार को एक न्यूज ग्रुप में पोर्न वीडियो अपलोड कर दिया था. न्यूज ग्रुप में पोर्न वीडियो भेजते ही स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. ग्रुप में जुड़े अन्य सदस्यों ने इस मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही ग्रुप एडमिन पर भी कार्रवाई करने की बात कही है.