उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः पुलिस लाइन में चौथी मंजिल से कूदा सिपाही, मौत - कानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस लाइन में एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली. मृतक सिपाही का पत्नी और बच्चों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.

सिपाही महेश भदौरिया.

By

Published : Aug 20, 2019, 2:27 PM IST

कानपुरः पारिवारिक कलह के चलते एक सिपाही ने बैरक की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. औरैया जिले का रहने वाला महेश भदौरिया कानपुर पुलिस लाइन में रह रहा था. सूचना पर मृतक सिपाही के परिजन पुलिस लाइन पहुंचे. फिलहाल पुलिस मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है.

पुलिस लाइन में सिपाही ने छत से कूदकर अपनी जान दी.
पारिवारिक कलह से परेशान था सिपाही-
  • औरैया जिले का रहने वाला महेश कानपुर पुलिस लाइन में बने हेड कांस्टेबल बैरक में रह रहा था.
  • महेश का अपनी पत्नी और बच्चों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
  • महेश बैरक की चौथी मंजिल पर पहुंचा और उसने वहां से छलांग लगा दी.
  • मौके पर ही महेश की मौत हो गई.
  • उसके साथियों ने जब उसे खून से लथपथ देखा तो उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.
  • सिपाही के आत्महत्या की सूचना पर एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ेः-कानपुर : गृह कलह के चलते सिपाही ने लगाई गंगा में छलांग

पूछताछ में पता चला है कि मृतक सिपाही शराब का आदी था. फिलहाल पुलिस इसको एक्सीडेंट की घटना मानकर जांच कर रही है. साथ ही फोरेंसिक टीम की मदद से भी गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है.
-अनंत देव तिवारी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details