कानपुर: जिले के नौबस्ता थाने में तैनात एक सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी के बाद नौबस्ता थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची. पुलिस और फोरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतक सिपाही के पास से उसकी एक डायरी मिली है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया है. वहीं उसकी आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की भी बात सामने आ रही है.
आगरा निवासी दीपक सोनी 2018 बैच का सिपाही है. कुछ दिन पूर्व ही नौबस्ता थाने में उसकी तैनाती हुई थी. वह यशोदा नगर में किराए के मकान में रहता था. शनिवार को वह सुबह से ही अपने घर में था. जब वह काफी देर तक वह नहीं निकला तो उसके साथी उसके घर पहुंचे. काफी देर तक जब गेट नहीं खुला तो कमरे में झांक कर देखा तो दीपक का शव उसके कमरे में पंखे के सहारे लटका हुआ था.
कानपुर:- संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान - कानपुर समाचार
यूपी के कानपुर में एक सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटना को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है और पूरी घटना की सिलसिलेवार तरीके से जांच की गई. मृतक के पास से 24 पन्ने की एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें सिपाही दीपक सोनी ने बीती 24 जून को ही अपनी डायरी में अपनी मौत का जिक्र किया था. वहीं लिखे गए सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया है.
पुलिस ने दीपक की डायरी को अपने कब्जे में ले लिया है. इस पूरे घटनाक्रम में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. दीपक का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी से बात करने के बाद दीपक द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. जिस तरह से दीपक के कमरे में उसका मोबाइल रखा हुआ मिला था, उसे देखकर साफ हो रहा है कि जिस वक्त दीपक ने अपने कमरे में फांसी लगाई उस वक्त वह किसी से वीडियो कॉल कर रहा होगा, वीडियो रिकॉर्डिंग भी चालू थी. पुलिस हर पहलू को देखते हुए मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस के मुताबिक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है. सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है. साथ ही उसके परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.