कानपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मौन जुलूस, कहा- भाजपा संविधान तोड़ने का कर रही काम - पूर्व सांसद राजाराम पाल
यूपी के कानपुर में नेशनल कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मौन जलूस निकालकर भाजपा सरकार को घेरने का काम किया. कांग्रेस शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार देश को गुलामी की तरफ ले जाने का प्रयास कर रही है.
भाजपा के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मौन जुलूस.
कानपुर:महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा सैकड़ों कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर भाजपा सरकार को घेरने का काम किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में संविधान बचाओ के बैनर पोस्टर लेकर मूलगंज से घंटाघर तक पैदल मार्च किया. जुलूस में पूर्व सांसद राजाराम पाल, जिलाध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, वर्तमान कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. जुलूस मूलगंज से चलकर घंटाघर स्थित भारत माता की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ समाप्त हुआ.
- नेशनल कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मौन जलूस निकालकर भाजपा सरकार को घेरने का काम किया.
- कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथो में संविधान बचाओ के बैनर-पोस्टर लेकर मूलगंज से घंटाघर तक पैदल मार्च किया.
- मौन पदयात्रा की अगुवाई कांग्रेस शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने की.
- हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार देश को गुलामी की तरफ ले जाने का प्रयास कर रही है.
- भाजपा संविधान को तोड़ने का काम कर रही है.