कानपुरः प्रदेश में बढ़ी हुई विद्युत मूल्यवृद्धि और नए मोटर वाहन अधिनियम का विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने शहर के मरियमपुर चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री का काली पट्टी बांधकर और काले झंडे दिखाकर विरोध किया. इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प. इसे भी पढे़ं-नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ 41 परिवहन संगठन कर रहे प्रदर्शन
बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
इस दौरान गोविंद नगर विधानसभा प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने कहा कि सरकार की विद्युत मूल्यों में की गई वृद्धि से आम जनता की कमर टूट गई है. आये दिन होने वाले फाल्ट से बिजली तो मिलती नहीं है लेकिन बिल चार गुना से ज्यादा देना पड़ता है, जिससे आम आदमी के साथ ही उद्यमी और व्यापारी भी परेशान हैं. भाजपा की सरकार से हर वर्ग के लोग परेशान हैं लेकिन सरकार के तानाशाही रवैये के चलते कोई कुछ भी कह पाने में अपने आप को सक्षम महसूस नहीं कर रहा है.