उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सलामती के लिए कानपुर में हवन पूजन का आयोजन - sonia gandhi health

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा है. ऐसे में कानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन का आयोजन कर ईश्वर से सोनिया गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

etv bharat
सोनिया गांधी के स्वस्थ्य होने के लिए आयोजन हवन

By

Published : Feb 5, 2020, 9:17 PM IST

कानपुर:कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा है. सोनिया गांधी के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए कानपुर में कांग्रेस नेताओं ने बाबा भोलेनाथ के मंदिर बनखण्डेश्वर में हवन पूजन किया. कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस नेता अविनीश सलूजा ने किया था.

सोनिया गांधी के स्वस्थ्य होने के लिए आयोजन हवन.

सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के लिए हवन का आयोजन
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ने के कारण उनका इलाज दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में चल रहा है. सोनिया गांधी के जल्द सलामती के लिए कांग्रेस पार्टी दुआएं कर रही हैं. वहीं कानपुर में भी बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा भोलेनाथ के मंदिर में हवन पूजन का आयोजन किया और सोनिया गांधी की सलामती की दुआ मांगी.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से की कामना
कार्यक्रम का आयोजन करने वाले अवनीश सलूजा का कहना है कि कांग्रेस पिछले 70 वर्षों से लोकतंत्र की रक्षा करती आ रही है. वर्तमान परिस्थितियों में देश की अखण्डता और लोकतांत्र की रक्षा करने के लिए सोनिया गांधी का मार्गदर्शन आवश्यक है. सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर सभी लोग चिंतित हैं. उनका स्वास्थ्य जल्दी से ठीक हो, इसके लिए हम हवन कर ईश्वर से कामना करते हैं.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मौन जुलूस, कहा- भाजपा संविधान तोड़ने का कर रही काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details