कानपुर:कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा है. सोनिया गांधी के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए कानपुर में कांग्रेस नेताओं ने बाबा भोलेनाथ के मंदिर बनखण्डेश्वर में हवन पूजन किया. कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस नेता अविनीश सलूजा ने किया था.
सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के लिए हवन का आयोजन
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ने के कारण उनका इलाज दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में चल रहा है. सोनिया गांधी के जल्द सलामती के लिए कांग्रेस पार्टी दुआएं कर रही हैं. वहीं कानपुर में भी बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा भोलेनाथ के मंदिर में हवन पूजन का आयोजन किया और सोनिया गांधी की सलामती की दुआ मांगी.