कानपुर:उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका सेशन कोर्ट से खारिज कर दी गई. जनपद की महानगर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को फर्जी तरह से गिरफ्तार किया गया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की हो रिहाई, वरना करेंगे आंदोलन : हर प्रकाश अग्निहोत्री - महानगर कांग्रेस कमेटी कानपुर
कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग की.
महानगर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष ने कहा कि क्या गरीबों की सेवा करना गलत है? लॉकडाउन के समय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गरीब मजदूरों को राशन वितरित करने का काम किया है. यह सब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर किया जा रहा था.
कानपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बेवजह हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल भेजा गया है. यदि हम लोगों को न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करने का कार्य करेगा.