उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, फूंका पेट्रोलियम मंत्री का पोस्टर - कानपुर समाचार

यूपी के कानपुर जिले में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कोंग्रेसियों ने पेट्रोलियम मंत्री का पोस्टर फूंका.

पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ किया प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 30, 2020, 1:39 AM IST

कानपुर: जिले में पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कानपुर के कोतवाली चौराहे पर पेट्रोलियम मंत्री के पोस्टरों को जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया. उनका कहना है कि अगर भाजपा सरकार ने पेट्रोलियम की कीमतों में कमी नहीं की तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कानपुर के कोतवाली चौराहे पर जमा हुए कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री व विधायक सुहैल अंसारी ने पेट्रोलियम मंत्री के पोस्टरों को जलाया. पोस्टरों को जलाने के दौरान पुलिसकर्मियों ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तब कोतवाली इंस्पेक्टर से विधायक की गहमागहमी हो गई.

बीजेपी सरकार में बढ़ा तेल का मूल्य
कांग्रेसी विधायक सुहैल अंसारी ने बताया कि दस साल तक कांग्रेस की सरकार थी, तब क्रूड ऑयल 140 रुपये प्रति बैरल था, लेकिन इस समय क्रूड आयल के दाम बहुत कम हैं. हमेशा पेट्रोल और डीजल में 15 रुपये का फर्क होता था, लेकिन आज पेट्रोल सस्ता है और डीजल महंगा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी सरकार में ही तेल के मूल्यों में उछाल आई है.

कांग्रेस लड़ती रहेगी जनता की लड़ाई
विधायक ने कहा कि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब पेट्रोल डीजल सस्ते थे और उस वक्त भाजपा सड़कों पर उतरकर विरोध करती थी. आज 80 रुपये में पेट्रोल और 82 रुपये में डीजल बिक रहा है. कांग्रेस पार्टी जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए यह लड़ाई लड़ रही है. उनका कहना है कि पड़ोसी देशों में पेट्रोल डीजल के दाम काफी कम हैं. इसलिए जनता की इस लड़ाई को कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी.

इसी तरह करते रहेंगे विरोध
कांग्रेस पार्टी से जिलाध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री का कहना है कि पेट्रोलियम मंत्री के पोस्टरों का होलिका दहन कर विरोध दर्ज कराया गया है. भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के मूल्यों को इसी तरह से बढ़ाती रही तो आगे प्रदर्शन जारी रहेगा. उनका कहना है कि अगर इसमें कमी नहीं की गयी तो कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर इसी तरह से अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details