उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा जा रहे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गिरफ्तार - महोबा में व्यापारी की हत्या

महोबा जा रहे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गिरफ्तार
महोबा जा रहे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गिरफ्तारमहोबा जा रहे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गिरफ्तार

By

Published : Sep 14, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 9:19 PM IST

14:50 September 14

घाटमपुर में पुलिस ने अजय लल्लू और आराधना मिश्रा मोना को किया गिरफ्तार

कानपुर: महोबा जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को घाटमपुर में पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों कांग्रेस नेता महोबा के मृतक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जा रहे थे.

सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष, अजय कुमार, लल्लू और विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, जिन्हें कानपुर के घाटमपुर में रोक दिया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही सरकार विरोधी नारे भी लगाए.

महोबा के तत्कालीन एसपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले कारोबारी इंद्रकांत की मौत के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधान सभा मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा उनके परिजनों से मुलाकात करने जा रहे थे,जिन्हें पुलिस ने घाटमपुर चौराहे पर रोक लिया. प्रदेश अध्यक्ष और अन्य कांग्रेस नेता जब आगे जाने के लिए जिद करने लगे तो पुलिस ने उन्हें बढ़ने नहीं दिया. सभी को पुलिस जबरन गेस्ट हाउस ले गई. कांग्रेसियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

Last Updated : Sep 14, 2020, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details