कानपुर: कांग्रेस से बीते 30 वर्षों से जुड़े शहर कांग्रेस कमेटी (दक्षिण) के अध्यक्ष डा.शैलेंद्र दीक्षित ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसकी वजह उन्हें टिकट न मिलना बताया जा रहा है.
दरअसल, साउथ की जिस गोविंदनगर सीट से वह चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, वहां से पार्टी ने करिश्मा ठाकुर को प्रत्याशी बना दिया. ऐसे में संगठन की उपेक्षा उन्हें नागवार गुजरी और उन्होंने अपने पद व संगठन की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने भी इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे की चर्चा शहर में काफी रही.
ये भी पढ़ेंः यूपी पहुंचीं ममता दीदी का अखिलेश यादव ने किया स्वागत, बंगाल मॉडल से बढ़ाएंगीं बीजेपी की मुश्किलें...
वार्ड कांग्रेस से शुरू किया था राजनैतिक करियर
डॉ.शैलेंद्र दीक्षित का राजनीतिक सफर वार्ड कांग्रेस के पद से शुरू हुआ था. वह दो बार प्रदेश महासचिव भी रहे. 2012 में उन्होंने गोविंद नगर विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का बेहद करीबी माना जाता है.
डॉ.शैलेंद्र दीक्षित के मुताबकि वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों से वह लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का दामन थामने के बाद भी वह समाजसेवा का काम लगातार करते रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप