कानपुर:उन्नाव में नाबालिक लड़कियों के मामले में शियासत हुई शुरू हो गई. राजनिति पार्टियां इस मामले को लेकर योगी सरकार पर हमलावर हो गई है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार की योगी सरकार की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की बात कही.
उन्नाव की बेटी के इलाज का खर्च उठाने को तैयार कांग्रेस : तनुज पुनिया - कानपुर समाचार
कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष तनुज पुनिया उन्नाव घटना की पीड़ित लड़की से मिलने कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि "वह बेटी यहां जीवन मृत्यु के बीच में संघर्ष कर रही है. उसके इलाज के लिए किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है."
कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष तनुज पुनिया
कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि "जिस प्रकार सुना जा रहा है कि बच्चियों के हाथ पर बंधे हुए थे, उससे तो यह प्रतीत होता है कि उनके साथ में जबरदस्ती की गई है और इसमें इनके परिवार को जब तक न्याय नहीं मिल जाता है तब तक कांग्रेस पार्टी उनके घर वालों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी."