कानपुर:केंद्रीय पेयजल मंत्री उमा भारती ने लोगों के मन की बात सुनने से पहले मीडिया से वार्ता की. उमा भारती कानपुर लोगोंं से संवाद करने आयी थीं.इससे पहले उन्होंनेमीडिया से बातचीतकी जिसमें कानपुर के चमड़ा उद्योग को कानपुर से पश्चिमबंगाल शिफ्ट होने पर उमा भारती ने कहा कि उद्योग काछोटे घर से बड़े घर जाना कोई बड़ी बात नहीं है.
आतंकियों की शुभचिंतक है कांग्रेस पार्टी :उमा भारती
कानपुर पहुंचीं केंद्रीय पेयजल मंत्री उमा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को आतंकी अपनी पसंदीदा पार्टी मानते हैं, क्योंकि कांग्रेस आतंकियों की शुभचिंतक है. चमड़ा उद्योग के कानपुर से पश्चिम बंगाल शिफ्ट होना की बात पर उन्होंने कहा कि उद्योग छोटे घर को छोड़कर बड़े घर को जा रहा है, उसमे कोई गलत बात नहीं है.
केंद्रीय पेयजल मंत्री उमा भारती
पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद के वायरल वीडियो में कांग्रेस और बरखा दत्त को फेवरेट बताने वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उमा भारती बोली की आतंकियों के हितों की बात करने वाली कांग्रेस सरकार को आतंकी क्यों नहींफेवरेट बोलेंगे. कांग्रेसआतंकियों की शुभचिंतक है. सिंधु नदी जल समझौते पर उमा भारती ने बोला कि नितिन गडकरी इस पर फैसला करेंगे और बयान देंगे.