कानपुर :कांग्रेस हाईकमान ने कानपुर मेयर सीट के लिए इस बार पूंजीपतियों और बड़े नामों को दरकिनार कर सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने महिला कांग्रेस उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जोन की महासचिव आशनी अवस्थी को उम्मीदवार बनाया है. आशनी अवस्थी प्रदेश सचिव और एआईसीसी के सदस्य विकास अवस्थी की पत्नी हैं. विकास छात्र राजनीति से राजनीति में आए और यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इनके पिता स्व. अजय अवस्थी कल्याणपुर से जिला पंचायत सदस्य रहे थे. पत्नी आशनी समाजसेवी भी हैं. वह सामाजिक कार्यों के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहीं हैं.
नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी ने सबसे पहले मेयर पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा की. कानपुर से कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास अवस्थी की पत्नी आशनी अवस्थी को कांग्रेस ने मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा है. आशनी अवस्थी का यह पहला चुनाव है. आशनी अवस्थी का जन्म 5 सितंबर 1990 में कानपुर के गुजैनी हुआ था. इनका विवाह 23 नवंबर 2011 में हुआ था. विकास व आसनी के दो बच्चे हैं. उनके पुत्र कर्तव्य 10 साल के हैं, जबकि बेटी अविका 6 साल की हैं. परिवार बर्रा 2 हेमंत विहार में रह रहा है.