उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: प्रियंका गांधी को सोनभद्र में रोके जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में नरसंहार के शिकार हुये लोगों के परिजनों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने से कांग्रेस में उबाल है. पार्टी कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कानपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते कांग्रेसी.

By

Published : Jul 20, 2019, 3:15 PM IST

कानपुरः प्रियंका गांधी को मिर्जापुर में हिरासत में लिए जाने के विरोध में कानपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. महानगर के बड़ा चौराहा पर पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर तीखी बहस भी हुई.

प्रियंका गांधी को सोनभद्र में रोके जाने से कांग्रेसियो ने किया प्रदर्शन.

दरअसल,महानगर के तिलक हाल में जमा हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रणनीति बनाकर बड़ा चौराहे पर जाम लगा दिया. कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी होते देख पुलिस हरकत में आ गई और कांग्रेसियो को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गई. हिरासत में लेने के दौरान पुलिस और कांग्रेसियो से तीखी झड़प भी हुई. कुछ देर बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को छोड़ दिया.

कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. सोनभद्र में हुये नरसंहार में मारे गये लोगों के परिवार से मिलने प्रियंका गांधी जा रही थी. सरकार के इशारे पर उनको गिरफ्तार किया गया. सरकार के इस तानाशाही रवैये के खिलाफ कानपुर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली चौराहे को जाम किया था. पुलिस ने जबरदस्ती हमको गिरफ्तार करके पुलिस लाइन ले आयी है. लेकिन हमारा आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक प्रियंका गांधी सोनभद्र में रहेंगी.
हर प्रकाश अग्निहोत्री, नगर अध्यक्ष,कांग्रेस पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details