उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: दिनदहाड़े कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिसकर्मी के बेटे पर आरोप - कानपुर ताजा समाचार

यूपी के कानपुर में दिनदहाड़े एक युवा कांग्रेस नेता शोएब खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना चकेरी थाना क्षेत्र के ग्रेटर कैलाश इलाके की है. हत्या का आरोपी रवि यादव पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है, जोकि फरार बताया जा रहा है.

कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या से सनसनी

By

Published : Oct 9, 2019, 6:57 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 7:18 PM IST

कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रेटर कैलाश नगर में दिनदहाड़े युवा कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं पुलिस भी हत्यारोपी की तलाश में छानबीन करने में जुटी हुई है. हत्या का आरोपी रवि यादव पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है.

युवा कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या

ग्रेटर कैलाश नगर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब कांग्रेस युवा नेता शोएब खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसकी सूचना फैलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया. वहीं आनन-फानन में जिले के आलाधिकारियों समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.

वहीं शोएब को बचाने के लिए उनके साथियों ने शोएब को घायल अवस्था में पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने घायल को हैलट हॉस्पिटल को रेफर कर दिया, लेकिन जब तक शोएब को वहां ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि, एक शोएब नाम के व्यक्ति को गोली लगी है. रवींद्र यादव पुत्र यशवंत जो उन्नाव के थाना हसनगंज में कॉन्सटेबल ड्राइवर हैं, ने चलाई है. शोएब की मौत हो गई है. टीन शेड लगाने के विवाद में इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है. रवींद्र ने शोएब पर राइफल से गोली चलाई है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 9, 2019, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details