कानपुर:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक राजीव शुक्ला के भाई वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शुक्ला का निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कमला क्लब ऑफिस में एक शोक सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. शोक सभा में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी और सदस्यगण मौजूद रहे.
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला के भाई का निधन - उत्तर प्रदेश समाचार
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला के बड़े भाई और पत्रकार दिलीप शुक्ला का निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कमला क्लब ऑफिस में एक शोक सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.
तीन भाइयों में थे सबसे बड़े
वह सभी भाइयों में सबसे बड़े थे. मंगलवार सुबह 7:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वहीं दोपहर को अंतिम यात्रा उनके घर से दर्शन पुरवा भैरव घाट के लिए निकली. उनके छोटे बेटे सचिन शुक्ला ने पिता को मुखाग्नि दी. वहीं केरल चुनाव में व्यस्त राजीव शुक्ला केरल से पहले दिल्ली और वहां से चार्टर्ड प्लेन से कानपुर पहुंचे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए. अंतिम संस्कार में शहर के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिसमें विधायक महेश त्रिवेदी शतरंज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर यूपीसीए के कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता ललित खन्ना समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.