कानपुर: जिले के हैलट अस्पताल में भर्ती फतेहपुर दुष्कर्म पीड़िता का हाल-चाल जानने कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और कांग्रेस विधान मंडल की नेता आराधना मिश्रा पहुंची. इस दौरान राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार दुष्कर्म की घटनाओं के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है. साथ ही कहा कि ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सरकार को कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए.
- कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और कांग्रेस विधान मंडल की नेता आराधना मिश्रा ने फतेहपुर दुष्कर्म पीड़िता का हाल-चाल जाना.
- कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती है फतेहपुर दुष्कर्म पीड़िता.