कानपुर:घाटमपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉ. कृपाशंकर संखवार ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले डॉ.कृपा शंकर संखवार का सपा में शामिल होना घाटमपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
घाटमपुर विधानसभा से कांग्रेस नेता व पूर्व घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी डॉ. कृपा शंकर संखवार समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. शनिवार को डॉ. कृपाशंकर संखवार लखनऊ स्थित सपा पार्टी के कार्यालय में अखिलेश यादव से मुलाकात की और सदस्यता ग्रहण करते हुए समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.
उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ. कृपा शंकर संखवार ने बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र नाथ पासवान का कड़ी टक्कर देते हुए दूसरे स्थान पर थे. अभी हाल में ही कांग्रेस के दिग्गज नेता राजाराम पाल ने सपा का दामन थामा था. इसके कुछ महीने के भीतर ही कांग्रेस के दूसरे प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर संखवार का सपा में जाना कहीं न कहीं कांग्रेस के लिए धक्का माना जा रहा है.
सपा में शामिल होने के बाद डॉ. संखवार ने ताल ठोकते कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बन रही है. प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है. किसानों की समस्याओं को अनदेखी करने वाली सरकार को जनता आगामी चुनाव में जरूर जवाब देगी.
इसे भी पढे़ं-घाटमपुर उपचुनाव 2020: दुरुस्त करेंगे ध्वस्त कानून व्यवस्था: बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप संखवार