उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आराधना मिश्रा का दावा, दिल्ली चुनाव में जनता बनाएगी कांग्रेस की सरकार - यूपी ताजा समाचार

कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा का मानना है कि दिल्ली की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता कांग्रेस को भारी संख्या में वोट कर विजयी बनाएगी.

etv bharat
जानकारी देती कांग्रेस नेता.

By

Published : Feb 8, 2020, 10:21 PM IST

कानपुर:नेशनल कांग्रेस पार्टी दिल्ली चुनाव जीतने की आस लगाए बैठी है. विधान मंडल की नेता आराधना मिश्रा का मानना है कि दिल्ली की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता कांग्रेस को भारी संख्या में वोट कर विजयी बनाएगी.

जानकारी देती कांग्रेस नेता.
'कांग्रेस जीतेगी दिल्ली चुनाव'
कानपुर के तिलक हाल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस पार्टी की नेता आराधना मिश्रा ने दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए कहा कि पार्टी के सभी बड़े लीडर वहां लगे हुए हैं. उन्हें दिल्ली की जनता पर पूरा भरोसा है. वह कांग्रेस को भारी मतों से वोट कर जीत दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछले सालों में कांग्रेस ने जो दिल्ली बनाई उसकी कल्पना वहां के लोग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-कानपुर: कूड़ा ढेर में हुआ धमाका, कबाड़ इकट्ठा कर रहा बच्चा घायल

राहुल गांधी के बयान पर दी सफाई
बीजेपी पर निशाना साधते हुए आराधना मिश्रा ने कहा कि पिछले दिनों जिस तरह से गोलीकांड की घटनाएं दिल्ली में हुई हैं, उसके जिम्मेदार देश के गृहमंत्री हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग पर आराधना ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने एक उदाहरण दिया था. उन्होंने यह नहीं कहा था कि पीएम को डंडे से मारेंगे. राहुल गांधी ने बेरोजगार नौजवानों को लेकर उनका पक्ष लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details