कानपुर:जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऊषा रानी कोरी की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया गया. ज्ञापन में कहा गया कि महामहिम जी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर धान की बिक्री कम होने और नमी के नाम पर किसानों के धान के वजन में कमी की जा रही है. कांग्रेस की जिलाध्यक्ष उषा रानी कोरी ने कहा की कटौती से किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि विगत मई माह में हुए भीषण ओलावृष्टि से बिल्हौर के करीब 10 हजार किसान प्रभावित हुए. लेकिन, उन्हें अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला.
प्रदेश के जिलों में गन्ना किसानों को उनके उपज का बकाया नहीं मिल पाया है. सरकार द्वारा निजी नलकूपों के लिये बिजली की कीमतों में की गई बढ़ोतरी से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मांग की कि प्रदेश में धान की खरीद MSP पर ही हो और इसके लिए सरकार किसानों को गारंटी दे.
साथ ही उन्होंने कहा कि, जिन जनपदों में धान क्रय केंद्र नहीं खुले हैं, तत्काल खोले जाएं. नमी के नाम पर धान उत्पादक किसानों से मनमानी कटौती बंद की जाए. इसके साथ ही ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को यथाशीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए. गन्ना किसानों का बकाया तत्काल उन्हें उपलब्ध कराने की गारंटी दी जाए. उत्तर प्रदेश में निजी नलकूपों के लिये बिजली की कीमतों मे की गयी बढ़ोतरी को वापस लिया जाए. पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाए.