कानपुरःजिले के घाटमपुर में उपचुनाव के चलते सभी पार्टियों के प्रत्याशी जनसंपर्क करते हुए जनता को लुभाने के काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी का नोट का लिफाफा देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जेब से लिफाफा निकालकर एक अन्य व्यक्ति के द्वारा लिफाफा देते हुए नजर आ रहे हैं.
घाटमपुर उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी का पैसे बांटते वीडियो हुआ वायरल - कानपुर उपचुनाव
यूपी की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टियों के प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं कानपुर के घाटमपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. जहां चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर का नोट का लिफाफा बांटते वीडियो वायरल हुआ है.
घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशी जनसम्पर्क करने में जुटे हुए हैं. यहां तक की चुनाव आयोग के सख्त निर्देश हैं कि किसी प्रकार की अराजकता और आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया जाएगा. वहीं वोटर्स को लुभाने के लिए और वोट पाने का हथकंडा अपनाते हुए प्रत्याशी भी पीछे नहीं दिखाई दे रहे हैं. जहां पर जनसंपर्क के दौरान घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर कृपाशंकर का नोट बांटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर कृपाशंकर जनसंपर्क के दौरान एक व्यक्ति उनके पास आता है और वह अपने कुर्ते से नोट निकालते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि वह किसी के जरिए उसे एक लिफाफा थमा देते हैं. कांग्रेस प्रत्याशी का यह कारनामा कैमरे से न बच सका और नोट बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फिलहाल अब यह देखने वाली बात होगी कि इस मामले में चुनाव आयोग आगे क्या कार्रवाई करेगा.