उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी का अनोखा प्रचार, बदहाल सड़कों के गड्ढे भर मांगे वोट - कानपुर ताजा समाचार

यूपी के कानपुर में बरसात के बाद कानपुर की अधिकतर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे साफ नजर आते हैं. ऐसे में कांग्रेसियों ने बदहाल सड़कों पर हुए गड्ढों को भरते हुए चुनावी प्रचार किया.

कांग्रेस ने गड्ढे भर कर किया प्रचार.

By

Published : Oct 12, 2019, 3:51 AM IST

कानपुर:बरसात के बाद कानपुर की अधिकतर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे साफ नजर आते हैं. लोग इन सड़कों पर हिचकोले खाते हुए निकलने पर मजबूर हैं. शहर की वीवीआइपी मार्ग भी गड्ढों में तब्दील हो गए हैं और अब इन्हीं सड़क के गड्ढों को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. ऐसे में कांग्रेसियों ने सड़कों पर हुए गड्ढों को भरते हुए चुनावी प्रचार किया.

कांग्रेस ने गड्ढे भर कर किया प्रचार.
कांग्रेस ने भरे सड़कों के गड्ढे
  • कानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मिलकर शहर के विजयनगर से लेकर मस्वानपुर तक की बदहाल सड़कों के गड्ढों को भरने का काम किया.
  • कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यूपी की योगी सरकार और उनके नेता सो रहे हैं और जनता इन सड़कों पर झूला झूल रही है.
  • कांग्रेस नेता करिश्मा ठाकुर ने कहा कि जनता को राहत दिलाने के लिए आज हम कांग्रेसियों ने हाथों में फावड़ा और तसला उठाकर गड्ढे भर रहे हैं.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यूपी की योगी सरकार और उनके नेता सो रहे हैं और जनता इन सड़कों पर झूला झूल रही है. जनता को राहत दिलाने के लिए आज हम कांग्रेसियों ने हाथों में फावड़ा और तसल उठाकर सड़कों के गड्ढे भर रहे हैं.
करिश्मा ठाकुर, गोविन्द नगर, विधानसभा प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details