उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेसियों ने मोटरसाइकिल को दी 'जल समाधि'

कानपुर जिले में पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने मोटरसाइकिल को जल समाधि देकर विरोध जताया.

kanpur congress party news
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 30, 2020, 4:55 PM IST

कानपुर: पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा हुआ है. पूरे देश में सरकार के खिलाफ कई पार्टियां प्रदर्शन कर रही हैं. सोमवार को सचान नहर पर बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की.

मोटरसाइकिल को दी ‘जल समाधि’

कार्यकर्ताओं ने हाथों में जीडीपी बढ़ाने का पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जीडीपी का मतलब भी समझाया, जिसमें 'जी मतलब गैस, डी मतलब डीजल और पी का मतलब पेट्रोल' के दामों में बढ़ोतरी बताया. पेट्रोल और डीजल के दामों में की गई मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेसी नेताओं ने मोटरसाइकिल को जल समाधि दी.

आम जनता के जेब पर सरकार का हमला

कांग्रेसियों का कहना था कि आपदा को अवसर बताने वाली सरकार आम जनता की जेब पर हमला कर रही है. कोरोना वायरस से आम नागरिक परेशान हैं. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार की मंशा है कि आम लोग पैदल चले. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस का सिपाही इसी तरह से जनता के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाते रहेंगे.

सरकार का असली चेहरा बेनकाब

कांग्रेस पार्टी के युवा नेता विकास अवस्थी ने कहा कि देश की आम जनता परेशान है, आर्थिक तंगी से जूझ रही है. इस मौके पर सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी करने का काम किया है. जनता पर तमाम तरह के टैक्स लगा दिए गए हैं जो आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ के रूप में है. युवा नेता विकास अवस्थी ने कहा कि किसान पहले लॉकडाउन के कारण परेशान था, लेकिन अब सरकार की ओर से डीजल और पेट्रोल के दामों में की गई वृद्धि से उनकी परेशानी और बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार का असली चेहरा बेनकाब हो चुका है. सरकार के इस जनविरोधी कदम का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details