कानपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. डीएम के निर्देश पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ककवन ब्लॉक में डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने लगभग एक हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की. वहीं, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की.
स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर की थर्मल स्क्रीनिंग
कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 पहुंच गई है. इसकी रोकथाम के लिए डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. शनिवार को सीएचसी की टीम ने ककवन ब्लॉक में हजारों लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज किया. इस जांच में किसी में संक्रमण के लक्षण नहीं मिले. इस दौरान टीम के सदस्यों ने ब्लॉक के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देने के साथ पालन करने की अपील भी की.
एक हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई
थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे डॉक्टर ने बताया कि जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी के निर्देश पर ककवन ब्लॉक में घर-घर जाकर लगभग एक हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है. लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने की भी अपील की है.