कानपुर: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडॉउन के चलते शहर में मजदूरों के सामने भोजन का बहुत बड़ा संकट सामने आ गया है.
देखें यह स्पेशल रिपोर्ट... मजदूरों को नहीं मिल रहे पैसेकानपुर औद्योगिक नगरी है. यहां पर कई फैक्ट्रियां हैं. फैक्ट्रियों में बाहर के जिलों और प्रदेशों के लोग काम करते हैं. अचानक लॉकडाउन हो जाने के कारण वह लोग अपने घर नहीं जा पाए हैं और जहां वह काम करते हैं, वहां पर भी उन्हें काम बंद होने की वजह से पैसे नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में उनको सबसे ज्यादा परेशानियां हो रही हैं. वह भुखमरी के शिकार हो रहे हैं.
भुखमरी की कगार पर मजदूर
शहर की फैक्ट्री में मौजूद सैकड़ों मजदूर भुखमरी की कगार पर हैं. काम बंद है तो मजदूरों को पैसे भी नहीं मिल रहे. मजदूरों का कहना है कि मालिक ने कहा है कि जब तक काम बंद रहेगा, किसी को पैसे नहीं मिलेंगे.
मजदूरों के सामने छाया रोटी का संकट
थाना अनवर गंज क्षेत्र में रेलवे के स्लीपर बनाने की एक प्राइवेट फैक्ट्री है, जहां बाराबंकी और उड़ीसा के मजदूर फंसे हुए है और भुखमरी की कगार पर हैं. मजदूरों को न ही भोजन मिल रहा और न ही मेहनताना. अब मजदूरों के पास मौजूद राशन भी खत्म हो गया है. लॉकडाउन के दौरान बिना मेहनताना मजदूरों का हाल बेहाल है.
ये भी पढ़ें:250 लोगों को लेकर नासिक से कानपुर पहुंची राप्ती सागर एक्सप्रेस