कानपुर:जिले में3 जून को परेड चौराहे पर हिंसा के दौरान कई युवाओं ने पुलिस पर जमकर पत्थर चलाए थे. शहर के युवा पुलिस पर पत्थर फेंकने के बजाए उनके साथ मित्र की भूमिका निभा सकें, इस मकसद के साथ प्रदेश के अंदर कानपुर में पुलिस युवा मित्र का कांसेप्ट लागू कर दिया गया है. पहली बार लागू इस नए कांसेप्ट को लेकर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने डीएम विशाख जी अय्यर की मौजूदगी में युवाओं से पुलिस लाइन में सीधा संवाद किया.
उन्होंने कहा कि अब हाथों में पत्थर उठाने की जरूरत नहीं हैं. आप की ही तरह हम भी कभी युवा थे. आपके बीच से निकलकर ही हम यहां पहुंचे हैं. विजय सिंह मीना ने कहा कि आप पुलिस के बीच मित्र की भूमिका निभाएं. तब आप जान सकेंगे कि पुलिस अच्छी है या बुरी. शहर में पुलिसकर्मियों की संख्या कम है. यह संख्या युवाओं के साथ आने से बढ़ जाएगी.