उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे के नाम पर कंप्यूटर कोचिंग संचालक को दी जान से मारने की धमकी - कानपुर क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के कर्मचारी को पैसे वापस करने को लेकर जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाला युवक ऑडियो में कह रहा है कि विकास दुबे अपना भाई था.

kanpur crime news
धमकी देने वाला युवक

By

Published : Aug 8, 2020, 12:28 AM IST

कानपुर: महानगर में आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे को पुलिस ने मार गिराया है. जिले में अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें युवक विकास दुबे की मौत के बाद भी उसके नाम की धमकी दे रहा है.

वायरल ऑडियो.

एक युवक राम सिंह कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के कर्मचारी को पैसे वापस करने को लेकर धमकी दे रहा है. वह फोन पर बातचीत के दौरान कह रहा है कि विकास दुबे अपना भाई था. युवक राम सिंह कर्मचारी को बार-बार विकास दुबे के नाम पर धमकाने की कोशिश कर रहा था. धमकी देने वाले युवक राम सिंह ने कहा कि वह विकास दुबे के बचे हुए गुर्गों को जानता है.

युवक राम सिंह के धमकी देने का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. युवक राम सिंह ऑडियो में बार-बार उस कर्मचारी को मारने की धमकी दे रहा है. कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के मालिक ने इस मामले में जूही थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के मालिक ने फोन पर हुई पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी है. पुलिस ऑडियो की जांचकर कार्रवाई करने की बात कह रही है. पुलिस ने फोन पर धमकी देने वाले युवक राम सिंह की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details