उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा में चले पत्थर और पेट्रोल बम, अखिलेश यादव ने सरकार पर उठाए सवाल - Communal ruckus in Kanpur

कानपुर में दो समुदाय में बवाल
कानपुर में दो समुदाय में बवाल

By

Published : Jun 3, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 9:50 PM IST

18:57 June 03

कानपुर में भड़के दंगे पर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

कानपुर में दो समुदाय के बीच हुए विवाद पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्विट करके भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की है.

15:53 June 03

कानपुर : महानगर में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी सहित कई बड़े दिग्गज पहुंचे हैं. इसी बीच शहर के परेड इलाके में बड़ा बवाल हो गया. बवाल में दो समुदाय के लोगों में जमकर पत्थरबाजी हुई है. जिसके कारण पूरे शहर में हड़कंप मचा है.कानपुर के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

कानपुर में बवाल

मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सर्किट हाउस पहुंचने से पहले शहर में बवाल हुआ है. पुलिस अफसरों का कहना है कि भाजपा नेता के विवादित बयान की वजह से दो समुदायों में जमकर पत्थरबाजी हुई है. इस दौरान बम और गोलियां भी चलीं हैं. अचानक हुई इस घटना से पूरे शहर में तनातनी का महौल बिगड़ गया है. भारी बवाल के बाद दो समुदाय के बीच हुई लड़ाई-झगड़े के संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

घटना के बाद से नवीन मार्केट, परेड, यतीमखाना, मेस्टन रोड समेत आस-पास के क्षेत्रों की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है. एक ओर जहां बड़ी संख्या में हिंदू सड़क पर उतर आए, वहीं मुस्लिम पक्ष के सैंकड़ों लोग भी सड़कों पर नारेबाजी करते दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को अपने पैतृक गांव परौख जाने का कार्यक्रम था. इस मौके पर आज कानपुर महानगर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची थीं. इसी बीच शहर की परेड पर दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर जमकर पत्थरबाजी हुई.

बवाल के दौरान पेट्रोल बम और फायरिंग भी हुई. बवाल में अभी तक कुल 7 लोगों के घालय होने की सूचना है. बवाल मेंमुकेश बाथम, संजय शुक्ला, उत्तम गौड़, मंजीत यादव, राहुल त्रिवेदी, अमर बाथम व एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस तनातनी के महौल के बीच घटना स्थल के आस-पास बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. इस मामले में पुलिस ने 18 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.

गौरतलब है कि भाजपा नेता की टिप्पणी के बाद गुरुवार को ही मुस्लिम संगठन की ओर से कानपुर की अधिकांश बाजारों में पोस्टर चस्पा कर दिए गए थे, जिसमें लिखा था कि 'हमारे नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ बाजार बंद होंगे'. इन पोस्टर के लगे होने के बावजूद पुलिस के आलाधिकारी व अभिसूचना इकाई आज की घटना को नहीं रोक सकी. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कानपुर दौरा था. इसी दौरान मुस्लिम समाज की ओर से जुमे की नमाज के बाद नई सड़क पर जम कर पत्थरबाजी की गई.
हयात जफर हाशमी की भूमिका अहम: पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि घटना के पीछे एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के प्रमुख हयात जफर हाशमी की भूमिका को अहम माना है. हालांकि, अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा, इस मामले में 18 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है. अब वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य को गिरफ्तार किया जाएगा.

दुकानें बंद कराने का हुआ विरोध, तो भड़की हिंसा:पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने बताया कि कुछ दिनों पहले बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने एक विवादित बयान दिया था. जिसको लेकर शुक्रवार को नई सड़क पर मुस्लिम पक्ष के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताने का फैसला किया था. हालांकि, कुछ हिंदू दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल रखी थीं. इन दुकानों को बंद कराने के लिए हिंसा भड़क गई. वहीं, पास में ही यतीमखाना स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज होने के चलते हिंसा में कई युवा शामिल हो गए.

इसे पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे अपने गांव परौंख, पीएम मोदी और सीएम योगी भी हैं मौजूद

Last Updated : Jun 3, 2022, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details