कानपुर: शहर मे बीते कुछ समय से लगातार स्कूल और कॉलेज के बाहर छात्राओं से छेड़खानी के मामले सामने आ रहे थे. वहीं, अब ऐसी ही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक बार फिर से कमिश्नरेट पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वाड टीम को एक्टिव किया है. साथ ही पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
बता दें कि, शहर में स्कूल और कॉलेज के बाहर कुछ समय से शोहदों द्वारा छात्राओं से छेड़खानी व उन पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले लगातार सामने आ रहे थे. साथ ही स्कूल और कॉलेज की छुट्टी के समय लड़कों का भारी संख्या मे जमावड़ा भी देखने को मिल रहा था. ऐसे ही घटनाक्रम से जुड़ी शिकायतें लगातार पुलिस के आलाअफसरों को मिल रही थी, जिसके चलते अब कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फिर से शहर में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड टीम को फिर से एक्टिव किया है, जो अब स्कूल और कॉलेज के शुरू होने व छुट्टी होने के समय उनके बाहर एक्टिव रहेगा. इसके बाद भी अगर शोहदे छेड़खानी करते हुए पकड़े जाते हैं तो उन्हें हिरासत में लेकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
क्या है एंटी रोमियो दल:सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जब बतौर मुख्यमंत्री अपना कामकाज संभाला था, तो उन्होंने सबसे पहले एंटी रोमियो दल बनाने का एलान किया था, जिसका उद्देश्य स्कूल और कॉलेज के बाहर छात्राओं व सड़क पर चल रही महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी पर अंकुश लगाना था. इसके बाद से पूरे प्रदेश में इस तरह के विशेष दस्ते बना दिए गए थे और इस दल मे महिलाओं को भी शामिल किया गया था, जो लगातार ऐसी घटनाओं पर नजर रख रही थी. फिर भी अगर कोई शोहदा अगर किसी भी महिला या युवती के साथ छेड़खानी या फिर उसके साथ अभद्र टिप्पणी करते हुए पकड़ा जाता है तो तत्काल टीम उसे अपनी हिरासत में लेगी और उस पर सख्त से सख्त भी कार्रवाई करेगी.
इस पूरे मामले में एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह ने बताया कि बुधवार से शहर में फिर से एंटी रोमियो स्क्वायड टीम को एक्टिव किया गया है. उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज के खुलने के साथ ही छेड़खानी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी एंटी रोमियो स्क्वाड को निर्देशित किया गया है. वह स्कूल खुलने व छूटने के समय अलर्ट रहें, ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहे हैं और उन पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में कोई शिकायत दर्ज कराना चाहता है, तो वह 9454401973 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.
पढ़ेंः Cattle Protection In UP : गोवंश संरक्षण के लिए चलेगा अभियान, इन दो नंबरों पर कर सकते हैं कॉल