उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी में गठित होगा 'रोड़ रिपेयर हेल्पलाइन': कमिश्नर राजशेखर

यूपी के कानपुर मंडल के कमिश्नर राजशेखर ने सोमवार को जाजमऊ स्थित बदहाल सड़कों का जायजा लिया. लखनऊ-कानपुर नेशनल हाई-वे पर गड्ढे देखकर न सिर्फ कमिश्नर ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को फटकार लगाई, बल्कि जल्द ही सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए.

etv bharat
कमिश्नर राजशेखर.

By

Published : Oct 20, 2020, 3:15 PM IST

कानपुर: मंडल के कमिश्नर राजशेखर सोमवार को जाजमऊ स्थित बदहाल सड़कों का जायजा लेने पहुंचे. लखनऊ-कानपुर नेशनल हाई-वे पर गड्ढे देखकर न सिर्फ कमिश्नर ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को फटकार लगाई, बल्कि जल्द ही सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने सड़कों पर गड्ढे और टूटने पर त्वरित संबंधित विभाग द्वारा मरम्मत कराने के लिए बहुत जल्द 'रोड़ रिपेयर हेल्पलाइन' का गठन करने का भी निर्देश दिया.

मंडलायुक्त राजशेखर ने कहा कि अच्छी सड़क किसी भी शहर की मूलभूत आवश्यकता के साथ ही नागरिकों का अधिकार होती हैं. काफी समय से उन्हें बदहाल सड़कों की शिकायत मिल रही थी. इसलिए आज जाजमऊ और रामादेवी स्थित नेशनल हाई-वे का कमिश्नर ने औचक स्थलीय निरीक्षण किया.

कमिश्नर ने दिया अल्टीमेटम
अधिकारियों को निर्देश देते हुए कमिश्नर ने कहा कि निर्माण कार्य के लिए चयनित कॉन्ट्रैक्ट कंपनी से 45 दिन के अंदर ही सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने यह भी कहा कि हेल्पलाइन के साथ-साथ उच्च स्तरीय समन्वय समिति की भी स्थापना की जाएगी, जिससे खराब हो रही सड़कों की समय-समय पर मॉनिटरिंग करने के साथ ही उनको दुरुस्त कराने में सहायता मिलेगी. कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी और कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोग भी मौके पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details