उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : कमिश्नर ने पम्पिंग स्टेशन और एयरपोर्ट टर्मिनल का किया निरीक्षण - कानपुर हिंदी समाचार

कानपुर मंडल के कमिश्नर राजशेखर ने पम्पिंग स्टेशन और एयरपोर्ट टर्मिनल का किया निरीक्षण किया. गंगा नदी में सीवेज गिरने की शिकायत पर कमिश्नर ने अधिकारियों को विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी.

पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण करते कमिश्नर संग अधिकारीगण.
पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण करते कमिश्नर संग अधिकारीगण.

By

Published : Oct 13, 2020, 12:09 PM IST

कानपुर : कमिश्नर राजशेखर ने सोमवार को परमट घाट, सीवेज पम्पिंग स्टेशन और चकेरी एयरपोर्ट के टर्मिनल का निरीक्षण किया. दरअसल कमिश्नर हाल ही में परमट नाला के माध्यम से गंगा नदी में सीवेज गिरने की शिकायत को लेकर जायजा लेने पहुंचे थे. पता चला कि परमट पंपिंग स्टेशन के तकनीकी कारण से कुछ समय के लिए बंद होने की वजह से सीवेज डिस्चार्ज गंगा नदी में गिर रहा था. जिसके बाद कमिश्नर ने नगर निगम और जल निगम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में सीवेज गंगा में नहीं गिरना चाहिए. अगर गंदा नाला नदी में गिरते हुए पाया गया, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

प्रदेश सरकार 'स्वच्छ और अविरल गंगा' के उद्देश्य को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. स्थानीय प्रशासन इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को कमिश्नर कानपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल के विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए अहिरवा पहुंचे. कमिश्नर ने स्थलीय निरीक्षण में पाया कि अब तक महज 10 प्रतिशत ही निर्माण कार्य हो पाया है. जबकि प्रदेश सरकार का आदेश है कि अगले 6 से 8 महीनों में कार्य पूरा कर लिया जाए. निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. एयरपोर्ट पर निरीक्षण के दौरान डीएम, वीसी केडीए, हवाई अड्डे के निदेशक बीके झा सहित मुख्य अभियंता नगर निगम आदि अधिकारीगण मौजूद रहे.

बता दें कि एयरपोर्ट टर्मिनल कानपुर और उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है. स्थानीय प्रशासन समय पर परियोजना को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है, ताकि कानपुर के लोगों को विशेष रूप से व्यापार और उद्योगों को फायदा हो. यह कानपुर के चौतरफा विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details