उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: कमिश्नर ने नगर निगम का किया औचक निरीक्षण, 60 फीसदी कर्मचारी मिले नदारद - कानपुर न्यूज

यूपी के कानपुर मंडल के कमिश्नर राजशेखर ने नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नगर निगम के 60 फीसदी कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले. इसके बाद कमिश्नर ने ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में एक दिन के वेतन की कटौती का आदेश दिया है.

कमिश्नर ने नगर निगम का किया औचक निरीक्षण.
कमिश्नर ने नगर निगम का किया औचक निरीक्षण.

By

Published : Oct 7, 2020, 12:11 PM IST

कानपुर :कमिश्नर राजशेखर ने लोक शिकायत निवारण की स्थिति का मूल्यांकन करने और अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करने के लिए नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान नगर निगम के 60 फीसदी कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले. इसके बाद कमिश्नर ने ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में एक दिन के वेतन की कटौती का आदेश दिया है.

दरअसल, मंडलायुक्त राजशेखर सुबह 10:10 बजे नगर निगम का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति बहुत खराब थी. नगर निगम के प्रत्येक सेक्शन में औसतन 60% से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित थे. इतना ही नहीं, निगम के कुछ सेक्शन में सुबह 10:15 बजे तक एक भी कर्मचारी नहीं पहुंचा था.
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी सरकारी महकमों को निर्देश दिया है कि सभी दफ्तरों में सुबह 9:30 बजे से काम करना शुरू हो जाना चाहिए. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 9:30 बजे तक हर हाल में ड्यूटी करनी है, लेकिन उसके बाद भी नगर निगम के कर्मचारियों का रवैया सुधरने का नाम नहीं ले रहा है.

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर कमिश्नर राजशेखर ने सभी कर्मचारियों का एक दिन के वेतन कटौती के साथ-साथ नगर निगम के आयुक्त को अनुपस्थित मिले अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है. साथ ही उनका उत्तर प्राप्त करने के बाद अगले एक सप्ताह में मेरिट पर अंतिम निर्णय लेने और उनको को सूचित करने के लिए कहा है. इसके अलावा कमिश्नर ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग हो जाएं. उनका औचक निरीक्षण जारी रहेगा. लापरवाही करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details