कानपुर: रामा हॉस्पिटल में बने कोविड-19 वार्ड का मंडलायुक्त ने निरीक्षण किया. मंडलायुक्त डॉ. सुधीर एम बोबडे ने मंधना स्थित रामा यूनिवर्सिटी का निरीक्षण कर व्यवस्थायों की समीक्षा की. इसे कोविड-19 के लेवल-2 मरीजों के लिए चिंहित किया गया है.
व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बैठक
बैठक में रामा यूनिवर्सिटी के निदेशक/नोडल अधिकारी पोसन लाल गुप्ता ने बताया कि वहां पर 22 बेड आसीयू सुविधा युक्त हैं, जिसमें वेंटीलेटर की सुविधा भी है. परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति मरीजों के लिए होगी. यहां 160 बैड क्वारंटाइन हेतु उपलब्ध हैं.