कानपुर:मंडलायुक्त सुधीर बोबडे ने काशीराम अस्पताल में बने 15 आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. कमिश्नर सुधीर बोबडे के औचक निरीक्षण की वजह से वहां मौजूद स्टाफ में अफरा-तफरी मच गयी.
मंडलायुक्त ने काशीराम अस्पताल के स्टाफ और आलाअधिकारियों को आइसोलेशन वार्ड की सभी व्यवस्था को पूरी तरीके से दुरुस्त रखने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए.
साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रशासन से पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया. कमिश्नर ने अस्पताल में मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, कहीं भी संक्रमित मरीज की सूचना मिलती है तो उसे शहर के अस्पतालों में तत्काल मेडिकल टीम द्वारा परीक्षण दिलवाया जाए.