कानपुर :कानपुरमण्डलायुक्त डॉ. राज शेखर ने शनिवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किदवई नगर के कोविड-19 केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की सभी तरह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अस्पताल कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
मण्डलायुक्त ने कहा कि कोविड-19 मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए संबंधित काउन्टरों पर काउन्टर का नाम अंकित किया जाये. साथ ही उन्होंने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किदवई नगर में सैम्पलिंग एवं रजिस्ट्रेशन के कार्यो में लगे स्टाफ को भी बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने इस मौके पर उपलब्ध रजिस्टर के अनुसार टेस्टिंग कराने वाले कोविड मरीजों से फोन पर स्वयं वार्ता की. साथ ही दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली.
उन्होंने औचक निरीक्षण के दरम्यान किस फॉर्मेट पर डेटा फिडिंग की जा रही है इसकी भी जांच करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम में लगे चिकित्सकों एवं आरआरटी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका है. सभी चिकित्सक पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए कोविड मरीजों का उचित देखभाल सुनिश्चित करें.
इसके बाद उन्होंने एच-2 ब्लॉक किदवई नगर तथा आरई रेलवे कॉलोनी में पाये गये कोविड धनात्मक मरीजों के घरों में जाकर आरआरटी टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों से सीधे वार्ता करते हुए दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली.
उन्होंने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों एवं आशा से घर-घर सर्वे के संबंध में भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि जिन मरीजों के घरों में होम आइसोलेशन के मानक के अनुरुप यदि व्यवस्थायें नहीं हो तो ऐसे मरीजों को तत्काल कोविड एल-1 चिकित्सालयों में भर्ती कराया जाये.