कानपुर: मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने बुधवार अचानक परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो एआरटीओ समेत 13 कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले. वहीं निरीक्षण के दौरान जब एआरटीओ प्रशासन सुधीर कुमार देर से दफ्तर पहुंचे तो नाराजगी जाहिर करते हुए मंडलायुक्त ने उन्हें फटकार लगाई. इतना ही नहीं, उन्होंने 23 में से 13 गैरहाजिर कर्मचारियों की तत्काल वेतन कटौती का भी आदेश दिया. साथ ही आरटीओ कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे जब खराब मिले तो उन्होंने नाराजगी जताई और तीन दिनों के अंदर विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की.
दलाली का केंद्र बना आरटीओ दफ्तर
आरटीओ कार्यालय पर अचानक मंडलायुक्त डॉक्टर राजशेखर ने छापेमारी की. उनके काफिले को देख पूरे आरटीओ परिसर में भगदड़ मच गई तो वहीं आरटीओ ऑफिस के बाहर बैठे अवैध स्टाम्प विक्रेता और दलाल भाग खड़े हुए. अचानक पड़े इस छापे के दौरान मंडलायुक्त सीधे सीसीटीवी कक्ष पहुंचे, जहां बन्द कैमरों को देख वह भड़क उठे और तत्काल प्रभाव से एआरटीओ सुधीर कुमार को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया. फिर वे सीधे फाइलों के स्टोर रूम पहुंचे, जहां की हालत देख उन्होंने स्टोर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और जल्द से जल्द फाइलों के साथ स्टोर रूम की मरम्मत करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें- होटल में छापेमारी, 18 युवक-युवतियां हिरासत में