उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में बनाया जाएगा ऑक्सीजन पार्क, 2 अक्टूबर को मेयर और नगर आयुक्त करेंगे उद्घाटन

कानपुर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतरीन पहल की गई है. यहां कानपुर दक्षिण में पहला ऑक्सीजन पार्क बनाया गया है. जिसमें 27 प्रजातियों के पौधे लगाए जा रहे हैं. 2 अक्टूबर को यह पार्क जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

ऑक्सिजन पार्क को तैयार करते कर्मचारी.

By

Published : Oct 1, 2020, 5:12 AM IST

कानपुर: जिले के गोविंद नगर जागेश्वर अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन पार्क बनाया जा रहा है. मौके पर मौजूद भाजपा पार्षद नवीन पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 2 एकड़ जमीन में 14500 पौधे लगाने की तैयारी की जा रही है. यह पार्क 2 अक्टूबर को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. कानपुर दक्षिण में पहला ऑक्सीजन पार्क बनाया गया है. जिसमें 27 प्रजातियों के पौधे लगाए जा रहे हैं.

जहां एक तरफ पेड़ों की कटाई का सिलसिला जारी है. वहीं जिले की जनता को मेयर और नगर आयुक्त ने एक ऐसा पार्क समर्पित करने के लिए सोचा है, जिसमें लगभग 2 एकड़ जमीन में 14500 पौधे लगाए जाएंगे. जनता के लिए ऑक्सीजन का काम करेंगे. वहीं आपको बताते चलें कि अभी इस पार्क में मजदूरों और मशीनों के द्वारा कार्य जारी है. वहीं कई प्रजातियों के पौधे यहां पर लाए गए हैं और अभी इनमें पौधे लगाए जाने हैं. पौधों को लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

पार्षद नवीन पंडित ने बताया कि 2 अक्टूबर को यह पार्क जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इस पार्क का उद्घाटन मेयर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी द्वारा किया जाएगा. वहीं जिले में कई और ऐसे पार्कों को ऑक्सीजन पार्क का रूप दिया जाएगा. जिससे वहां की जनता को एक शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details