उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: जिला प्रशासन ने कोविड केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - कानपुर कल्याणपुर

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार को जिलाधिकारी समेत सीएमओ और कमिश्नर ने कोविड केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान आलाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

कोरोना के प्रति प्रशासन सजग.
कोरोना के प्रति प्रशासन सजग.

By

Published : Sep 5, 2020, 7:33 AM IST

कानपुर: कोरोना संक्रमण की रोकथाम लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से कोविड सेंटरों का निरीक्षण कर रहा है. शुक्रवार को डीएम, सीएमओ व कमिश्नर ने कल्याणपुर स्थित एसआईएस अस्पताल एण्ड रिसर्च सेंटर का निरीक्षण किया.

कोरोना को हराना है-

  • कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सजग है.
  • केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए.

शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से कल्याणपुर स्थित कोविड सेंटर, एसआईएस हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान हर तरह की व्यवस्थाओं को देखा गया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संक्रमित मरीजों के आने व जाने की व्यवस्था को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत रखा जाए.

जिलाधिकारी, मुख्य चिकिसाधिकारी, कमिश्नर और एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान सेंटर में मौजूद संक्रमित मरीजों को एक अच्छा मैनेजमेंट दिलाने की बात कही. डॉ. आदित्य कुमार त्रिपाठी व डायरेक्टर हरिनन्दन सिंह के नेतृत्व में तीन शिफ्ट में डॉक्टरों का पैनल बनाकर टीम वाईज मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि संक्रमित मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके. इस सेंटर से मरीजों के स्वस्थ होने पर फूल देकर घर भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details