कानपुर:कोरोना महामारी (Coronavirus) के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए बीते दिनों केंद्र सरकार के साथ-साथ कई राज्य सरकारों ने मदद का ऐलान किया था. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए योजनाओं की घोषणा की थी. वहीं अब हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव भी कोरोना में अनाथ हुई बच्चियों की मदद के लिए आगे आए हैं. ये बच्चियां कानपुर जिले की रहने वाली हैं.
दरअसल, कोरोना महामारी के चलते कई बच्चों के माता-पिता की असमय मौत हो गई. कानपुर जिले की रहने वाली दो बच्चियां भी कोरोना महामारी में अनाथ हो गईं. उनके सिर से भी मां-बाप का साया उठ गया. जब इसकी जानकारी कोविड सेवा व्यापारी ग्रुप के संचालक व उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र को हुई तो उन्होंने कानपुर निवासी व उत्तर प्रदेश फिल्म परिषद के चेयरमैन और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को इन बच्चियों को बारे में बताया, जिसके बाद राजू श्रीवास्तव ने दोनों बच्चियों को मुम्बई के अंधेरी स्थित अपने घर पर बुलाकर उनका हालचाल जाना.
दोनों बेटियां जब राजू श्रीवास्तव के आवास पर पहुंचीं तो वहां कुछ देर के लिए माहौल गमगीन हो गया. हालांकि माहौल को सामान्य करने के लिए राजू श्रीवास्तव ने बेटियों को हंसाया और सिर पर हाथ रखकर साथ होने का आश्वासन दिया और कहा कि जब भी कानपुर आऊंगा तो उनके घर आऊंगा. राजू श्रीवास्तव ने बेटियों के लिए उनके केयरटेकर व मकान मालिक प्रेम पांडे के बैंक एकाउंट में 16,000 रुपये ट्रांसफर किए.