कानपुर:आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे और जय बाजपाई का कनेक्शन अब गहराता जा रहा है. दोनों के संबंधों को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं. विकास दुबे से उसके संबंधों को लेकर पुलिस लगातार जय के घर में दबिश दे रही है. इस बीच सोशल मीजिया पर जय बाजपेई की विकास दुबे और कई रसूखदार लोगों के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. फोटो वायरल होने के बाद से सत्ता के गलियारों में सनसनी मची हुई है. वहीं कानपुर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने जय बाजपेई के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें वह जय बाजपेई का बचाव करते दिख रहे हैं. जय बाजपेई और अन्नू अवस्थी का रिश्ता काफी गहरा है. इन दोनों का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
कौन है जय बाजपेई
जय बाजपेयी 7 साल पहले 4 हजार की सैलरी पर प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था. इतने कम समय में उसने करोड़ों की संपत्ति बना ली. लखनऊ-कानपुर रोड पर अवैध रूप से चल रहे पेट्रोल पम्प का भी वह मालिक है. इतना ही नहीं वह कई केस में वांछित है. कानपुर के ब्रह्म नगर में उसके 12 से ज्यादा मकान हैं. जय और उसके भाई रजय की कई बार जांच भी हुई. जांच में दोनों ही भूमाफिया बताए गए थे.